जिम ट्रेनरों और मालिकों ने प्रशासन से लगाई गुहार

पटना :अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है इसके साथ ही साथ शत प्रतिशत कर्मचारी की उपस्थिति भी कार्य का हिस्सा बन चुकी है| ऐसी स्थिति में जिम का ना खुलना थोड़ा हास्यप्रद है, क्योंकि जिम स्वास्थ्य लाभ के लिए अनिवार्य है|

जबकि पार्को को खोलने की इजाजत मिल चुकी है, उसी तरह निश्चित शर्तों के साथ जिम को भी खोलने दिया जाए सरकार करोना काल के लिए जो भी नियम बनाएगी सभी जिम वाले उसको फॉलो करेंगे पिछले साल से ही जिम लगातार बंद है जिससे कई जिम मालिक पर आर्थिक बोझ आ पड़ा है |

यह भी पढ़े-मुजफ्फरपुर डीटीओ के ठिकानों पर छापा 51 लाख रुपए मिले

ऐसी स्थिति में जब सरकार उनको कोई मदद नहीं कर रही है तो कम से कम उन्हें भी 50% उपस्थिति के साथ जिम खोलने की इजाजत दें जिससे उससे जुड़े हुए लोग लाभान्वित हो सके|

 

 

Leave a Comment

43 − = 40