प्रो अशोक शर्मा के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष होने पर खुशी

बिक्रम: स्थानीय प्रखंड अंतर्गत गोरखरी गांव निवासी डॉ० अशोक शर्मा को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष बनाए जाने पर बिक्रम में काफी खुशी है | बिक्रम के बुद्धिजीवियों ने कहा कि सिर्फ बिक्रम ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के लिए गर्व की बात है ।

गौरतलब है कि डॉ अशोक शर्मा तीन विषयों से स्नातकोत्तर एवं अंग्रेजी विषय के उच्च कोटि के शिक्षक रहे हैं । इसके साथ ही संस्कृत एवं हिंदी में इन्होंने देश के कोने कोने में कई सेमिनार में हिस्सा भी लिया है। गोरखरी निवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एक महत्वपूर्ण पद पर विक्रम क्षेत्र के व्यक्ति का होना निश्चित ही गौरवान्वित किया है |इनके दिशानिर्देश में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अपनी नई गरिमा को प्राप्त करेगा एवं छात्रों को उच्चतर की शिक्षा प्राप्त होगी |वहीं राम पुकार सिन्हा,राजीव रंजन मिश्र,श्रीभगवान वर्मा,विनोद सिन्हा,उषा देवी,किरण कुमारी,चंद्रभूषण मिश्र,जनेश्वर सिंह सहित अन्य साहित्यप्रेमियों ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ० अशोक शर्मा को हार्दिक बधाई दी ।

Leave a Comment

− 1 = 7