क्रिकेट टूर्नामेंट में धरहरा टीम ने सिंगोड़ी टीम को पछाड़ कर बने विनर…

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ विंध्यवासिनी नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का पालीगंज के हाई स्कूल के मैदान में फाइनल मैच में धरहारा बनाम सिगोड़ी के बीच खेल गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पालीगंज विधानसभा के सामाजिक कार्यकर्ता सह टीम युवा सम्राट संरक्षक चंदन कुमार वर्मा उपस्थित रहे।यह मैच बहुत ही रोचक रहा मैच में विनर रहे धरहारा कि टीम एंव रनर रहे सिगोड़ी की टीम को चंदन कुमार वर्मा के हाथों ट्रॉफी दिया गया।

चंदन वर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहे कि शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के लिये खेल भी बहुत जरूरी है।

इस तरह के कार्यक्रम करने से समाज मे भाई चारा का संदेश जाता है।एक दूसरे से जुड़ने का मौका मिलता है।अंत मे बसंत पंचमी के सभी खेल प्रेमियों को शुभकामनाएं देते हुए आयोजक के प्रति इस सफल कार्यक्रम करने के लिए आभार व्यक्त किये।

इस तरह का कार्यक्रम समय समय पे होते रहना चाहिये जिससे समाज मे भाई चारा बना रहे।इस अवसर कई सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों के तदाद में खेल प्रेमियों शुरू से अंत तक डटे रहे।

Leave a Comment

4 + 4 =