निर्भया मामलाः सुबह 5.30 बजे चारों गुनहगारों को फासी हो गई

Report By:- Niranjan Kr.

निर्भया के गुनहगारों ने फांसी से बचने के लिए दिन में सुप्रीम कोर्ट से लेकर दिल्ली की एडिशनल सेशंस कोर्ट तक गुनहगारों की याचिकांए दाखिल की गई जो एक-एक कर खारीज हुई रात 10ः00 बजे दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू हुई 10.30 बजे जस्टिस मनमोहन और संजीव नरूला ने दोषियों के वकील एपी सिंह को फटकार लगाते हुए कहा समझने की कोशिश करेंए आपके मुवक्किल का भगवान के पास जाने का समय नजदीक है। हमरा समय बर्बाद न करो। दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने रात 11.15 बजे फैसला लिखना शुरू किया और रात 12.00 फंासी पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी। इसके बाद दोषियों के वकील एपी सिंह ने रात 1.30 बजे सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के धर पहुंचकर जल्द सुनवाई की मांग की।
हालांकि,तब तक उन्हें हाईकोर्ट के फैसले की सर्टिफाइड काॅपी नहीं मिली थी। हालंाकि, सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस भानुमति रजिस्ट्रार और स्टाफ के अन्य सदस्य पहले से मौजूद थे। देर रात 2ः30 बजे के बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई निर्भया के चारों गुनहगारों विनय, मुकेश, अक्षय और पवन को आज सुबह 5.30 बजे फांसी पर लटकाया गया।

Leave a Comment

8 + 1 =