आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार में होगा साधू मुख्यमंत्री
पटना: पटना 3 दिसम्बर २०२३ को आई एम् ए हॉल में भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक एवं मठ मन्दिर बचाओ महाभियान के संयुक्त तत्वाधान में सनातन धर्म रक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया | इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में साधू-संत उपस्थित थे | कार्यक्रम में सनातन जागृति संस्था के द्वारा हलाल जिहाद एवं मठ मन्दिरों की वर्तमान स्थिति पर लोगों को जागरूक किया गया | मठ मन्दिर अभियान के संयोजक महंथ महेंद्र दास ने बतायाकि सरकार के लिए मन्दिर आस्था का केंद्र नहीं अपितु धन उगाही का केंद्र मात्र है | साहित्यकार कमलेश पुण्यार्क ने कहाकि जबतक मन्दिरों पर सरकारी नियन्त्रण है तब-तक सनातनियों को चाहिए मन्दिरों में दान न करें |
मुस्लिम बहुल इलाकों में अब जुमे को क्लास होगा बंद !
भारतीय जन क्रान्ति दल के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राकेश दत्त मिश्र ने बतायाकि भारत में सबसे ज्यादा प्रताड़ित अगर कोई है तो हिन्दू है , वहुसंख्यक होते हुए भी हिन्दुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जाता है , जब भी चुनाव का समय आता है तो सभी पार्टिया सनातन धर्म पर कुठाराघात करती है , सभी के निशाने पर सिर्फ सनातनी ही है | सनातन धर्म के विरुद्ध लव जिहाद, हलाल जिहाद और धर्मांतरण जैसे षडयन्त्र लगातार चलाकर इसे कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है | सरकार के द्वारा भी मन्दिरों पर सरकारी नियन्त्रण कर इसे कमजोर करने का प्रयास हो रहा है, हमारी पार्टी ने आज से आन्दोलन का श्री गणेश किया है , जब तक बिहार से धार्मिक न्यास बोर्ड की समाप्ति नहीं होती और मठ मन्दिरों को सरकारी नियन्त्रण से मुक्त नहीं किया जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेंगा, आज हमने कार्यशाला किया है जल्द ही प्रतिरोध मार्च निकालेंगे और फिर धरना प्रदर्शन भी प्रारम्भ करेंगे | हमने प्रतिज्ञा ले रा है बिहार से धर्मद्रोही नेताओं को समाप्त कर एक साधू को बिहार का अगला मुख्य मंत्री बनाऊंगा |
41 मजदूरों के पास पहुंची NDRF की टीम सभी सुरक्षित निकलें