बिहार में फिर बदला मौसम का मिजाज अगले दो दिनों तक हो सकती है बारिश

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है,तापमान में बढ़ोतरी के बाद अब राज्य के कई जिलों में बारिश के संकेत मिल रहे हैं|  एक सप्ताह पहले दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश हुई थी, लेकिन उसके बाद पिछले छह दिनों से बिहार का मौसम अनुकूल बना हुआ है| साथ ही यहां न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अब 21 और 22 फरवरी को उत्तर बिहार के अधिकांश और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है|

 21 और 22 फरवरी को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश होगी| इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी गई है|

दैनिक पंचांग

इसके साथ ही आपको बता दें कि 21 फरवरी को किशनगंज, अररिया, सुपौल, शिवहर, मधुबनी और दरभंगा जिले में मध्यम स्तर की बरिश की चेतावनी दी गई है. दक्षिण बिहार के भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया और बक्सर जिले में भी हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, बारिश से तापमान में ज्यादा बदलाव के संकेत नहीं हैं। मंगलवार को राज्य का न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. वहीं पिछले सोमवार को राजधानी पटना का तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी के साथ 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था|

राज्यसभा के लिये निर्वाचित सांसद श्री संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

वहीं आपको बता दें कि इस समय, मध्य पाकिस्तान में समुद्र तल से औसतन 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवाती परिसंचरण भी मौजूद है. इसके प्रभाव से मंगलवार को राज्य के कुछ जिलों में तथा 21 और 22 फरवरी को उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी दी गयी है. इसके बाद 23 फरवरी से न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी आने की संभावना है।

Leave a Comment

45 − = 44