10 साल में मिलेंगी 50 लाख नौकरियां

टेक्नोलाॅजी क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफाॅर्मेशन तेजी से हो रहा है। इससे साइबर सिक्युरिटी, क्लाउड और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में स्किल्ड पेशेवरों के लिए 2027 तक 50 लाख से ज्यादा नई नौकरियां पैदा होने की संभावना है। यह अनुमान सिस्को द्वारा प्रायोजित रिसर्च फर्म आईडीसी की एक सर्वे रिपोर्ट में जताया गया है। रिपार्ट के मुताबिक एनालिटिक्स, साइबर, सिक्युरिटी, आईटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, क्लाउड, साॅफ्टवेयर/एप्लीकेशंस डेवलपमेंट और डिजिटल ट्रांसफाॅर्मेशन जैसे क्षेत्रों में विभिन्न पदों के लिए जरूरी स्किल्स वाले पेशेवरों की भारी कमी है। खास स्किल और सर्टिफिकेशन प्राप्त लोगों के लिए नौकरी पाने की संभावनाएं काफी अधिक हैं। क्षेत्रवार बात करें तो एशिया-प्रशांत में एक दशक में 12 लाख और लेटिन अमेरिका में ऐसी छह लाख नौकरियां निकलेंगी। आईडीसी के प्रोग्राम वाइस प्रेसिडेंट कुशिंग एंडरसन ने बताया कि ऐसे लोग जो अपने आईटी कॅरियर में आगे बढ़ना चाहते हैं या कॅरियर शुरू करना चाहते हैं उन्हे बड़े अवसर मिलने वाले हैं। आईडीसी ने आईटी हायरिंग मैनेजर्स के इस वैश्विक सर्वे में करीब 20 लाख आईटी जाॅब पोस्टिंग के लिए जरूरी स्किल्स की पड़ताल की।

Leave a Comment

6 + 4 =