राष्ट्रीय सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका का भव्य समापन समारोह संपन्न।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार बैडमिंटन संघ एवं गया जिला बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स सनराइजर्स ऑल इंडिया सब जूनियर अंडर 13 रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हो गया|

जीवन में गुरु का होना अत्यंत आवश्यक-मंत्री श्री रत्नेश सादा

27 जून से चल रही इस टूर्नामेंट में पूरे भारतवर्ष से 450 खिलाड़ी विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे थे यह वृहद आयोजन गया के इतिहास में पहली बार हुआ इस आयोजन के लिए लॉर्ड बुद्धा बैडमिंटन अकैडमी,मगध स्पोर्ट्स सोसाइटी डीपीएस कैंपस और गया जिला बैडमिंटन एसोसिएशन गांधी मैदान का सहयोग सराहनीय था आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में कर्नाटक के पुष्कर साईं दिल्ली के हर्षित खत्री को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया, वही बालिका वर्ग में साइना मणिमुथु को दोहरा खिताब हासिल हुआ साइना मणिमुथु ने लक्ष्मी सहाय आराध्या आंध्र प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया ,वही जो एल राणा और जया सत्ता को दूसरा स्थान हासिल हुआ डबल्स मुकाबलों में बालक वर्ग में बंगाल और आंध्र प्रदेश के हेमंत श्री समय था और घोष की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया जिसमें दूसरा स्थान रहे अंशुमन चौधरी और कर्ण दीप शर्मा जो राजस्थान के थे वहीं बालिका वर्ग में खिताब पर कब्जा एक बार पुनः सानिया मणिमुथु और जेसिका की जोड़ी ने गौरी काला और जोएल राणा को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया |

NTPC कांटी में बालिका सशक्तिकरण अभियान का समापन

इस अवसर पर आज के समापन में मुख्य अतिथि राजद के बड़े नेता बिहार सरकार में पूर्व मंत्री सह उपाध्यक्ष बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया सह अध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन रहे डॉ अब्दुल बारी सिद्धकी साहब एवं भाजपा से पूर्व कृषि मंत्री रहे गया नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार , बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के ऑब्जर्वर के के शर्मा एवं उत्तर प्रदेश से अभिन श्याम गुप्ता अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है और मगध स्पोर्ट्स सोसाइटी के डायरेक्टर श्री संजीव कुमार जी, बिहार बैडमिंटन संघ के सचिव श्री के एन जयसवाल जी , उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन एसोसिएशन गया डॉ श्री प्रकाश सिंह जी,जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन श्री राजन सिजूवार जी, बिहार बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव नवीन कुमार जी ,श्री विकास सिजूवार जी, विजय भलोटिया जी, डीपीएस प्रिंसिपल सत्येंद्र मिश्र , डीपीएस से अक्षय कुमार, सुविधा मैनेजर मनीष कुमार, क्रिएटिव डायरेक्टर गौरव कुमार, अक्षय कुमार , एवं समस्त डीपीएस की पूरी सशक्त टीम, निशांत गोस्वामी, विजय गायव, गया जिला राकेश भदानी नीरज गुप्ता अनिल कुमार रमेश कुमार गोपाल जी डॉ रवि कुमार अग्रवाल और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के रेफरी के साथ लगभग 22 लोग थे जिसमें डी दिनेश और माधवन नंदन प्रमुख थे एवं पटना बैडमिंटन एसोसिएशन के संदीप कुमार जी , पूर्वी चंपारण के सचिव त्रिलोक जी , सिवान जिला के सचिव श्री सुवेश सिन्हा, पटना के सचिव कुमार सिन्हा तथा आये हुए सभी राज्यों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

8 + 2 =