पटना :राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव, 2024 के लिए राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी के तौर पर प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं संजय यादव ने आज बिहार विधानसभा सचिव सह निर्वाचन पदाधिकारी राजकुमार जी के समक्ष दो-दो सेट में अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, समीर कुमार महासेठ, ललित यादव, डॉ मोहम्मद शमीम अहमद, प्रोफेसर चंद्रशेखर, सुरेंद्र यादव, इसराइल मंसूरी, मुख्य सचेतक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अजय कुमार सिंह, डॉ करुणा सागर, ऋषि मिश्रा, विधायक विजय मंडल, सुदय यादव, अनिरूद्ध यादव, मुन्ना यादव, मो0 कारी सोहैब, विनय यादव, सतीश दास, मुकेश रौशन, भारत मंडल, राकेश रौशन, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विजय प्रकाश, पूर्व विधायक रामाशीष यादव अबू दुजाना, डॉक्टर अनवर आलम, रियाज उल हक राजू सहित सैकड़ो की संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर महागठबंधन के कांगे्रस, भाकपा (माले), भाकपा, माकपा के विधायक भी उपस्थित थे।