चाचा-भतीजे में होगी सुलह? चिराग पासवान ने दिया फाइनल जवाब

चाचा पारस और भतीजे चिराग पासवान के लिए सुलह होगी? अब इस सवाल का जवाब खुद चिराग पासवान ने दिया है। दरअसल, चिराग ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि- साथ आने का फैसला चाचा पशुपति ही लेंगे। उन्होंने कहा कि एक लंबे समय के बाद हम लोग पूरे परिवार के हैं। मुझे लगता है पापा (रामविलास पासवान) के जाने के बाद संभवत: पहली बार पार्टी और परिवार में एक नई खुशियां आई हैं।
वहीं , चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट और हमारे प्रधानमंत्री जी के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करने के बाद सही मायने में होली हम लोग 4 जून को मनाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की अगर मैं बात करूं तो सौभाग्य से एक लंबे समय के बाद डबल इंजन की सरकार राज्य को मिली है और मैं हमेशा इस बात का पक्षधर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि बिहार की जनता इस डबल इंजन की सरकार को और मजबूती दे। मैं मानता हूं कि प्रधानमंत्री के सपने को हम लोग तभी पूरा कर पाएंगे जब उनकी सोच वाली सरकार बिहार में होगी।
क्या जेल से सरकार चला पाएंगे केजरीवाल, तिहाड़ के पूर्व जेलर ने बताए नियम
चिराग पासवान ने कहा, “मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के सभी एनडीए सहयोगियों का आभारी हूं। मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी कि एनडीए देश में 400 से अधिक और बिहार में सभी 40 सीटें जीते।
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की वाइफ की कार चोरी, सर्विस सेंटर लेकर गया था ड्राइवर